Axis Bank My Zone credit card क्या है, जानिए Axis Bank के इस credit card के फायदे और फीचर्स।

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम बात करेंगे एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में जो पिछले कुछ समय से काफी चर्चित है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) वर्तमान में काफी डिमांड में हैं, आज के इस लेख में हम जानेंगे एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) के फायदे और नुकसान, साथ ही जानेंगे इस क्रेडिट कार्ड की सारी की सारी विशेषताएं हैं!

आज के समय बाजार में ढेर सारे क्रेडिट कार्ड आ गए हैं। वर्तमान में ऐसे क्रेडिट कार्ड भी मौजूद हैं, जो किसी एक विशेष तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं । आज के इस लेख में हम बात करेंगे एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) के बारे में, साथ ही जानेंगे की ये क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं?

Table of Contents

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं, क्रेडिट कार्ड से भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड क्या है?

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) को एक्सिस बैंक के द्वारा लॉन्च किया गया है। एक्सिस बैंक ने बाजार में कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं, उन्हीं सब क्रेडिट कार्ड में से  एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) से भुगतान करने पर ग्राहक को कई तरह के उपहार मिल जाते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से पेटीएम पर मूवी टिकट पर 1 खरीद पर 1 मुफ्त का ऑफर मिल जाता है। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से घरेलू हवाई अड्डों पर फ्री में लाउंज एक्सेस मिल जाता है।

एक्सिस बैंक का ये क्रेडिट कार्ड ईएमवी चिप से पूर्णतः सुरक्षित माना जाता है। यही नहीं इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर ग्राहक को कई तरह के ऑफर और कैशबैक मिल जाते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहक को कई तरह के लाभ मिल जाते हैं। इसके लिए आपको एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं और लाभों के बारे में ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड के फायदे 

एक्सिस बैंक (Axis Bank) के इस क्रेडिट कार्ड पर कई विशेष छूट और ऑफर मिल जाते हैं, साथ ही इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर welcome offer भी मिल जाता है। ऐसे ही कई तरह के ऑफर और छूट के बारे में जानने के लिए ग्राहक को इस क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं पता होना बहुत जरूरी है। चलिए हम जानते हैं, इस क्रेडिट की सभी विशेषताएं एक एक करके :-

  • एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड लेने पर welcome offer में Sonyliv का वार्षिक सब्सक्राइब फ्री में मिल जाता है, जिसकी कीमत ₹999 रुपए हैं। इस ऑफर को लेने के लिए क्रेडिट कार्ड से पहला खर्च 30 दिन के अंदर करना होगा। यहां अगर ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड से पूरे साल में 1.50 लाख रुपए खर्च कर देता हैं, तो उसका Sonyliv का सब्सक्राइब से रिन्यू हो जायेगा।
  • एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट से मूवी टिकट बुकिंग पर Buy one Get one का ऑफर मिल जाता है, इस ऑफर के तहत पेटीएम ऐप या वेबसाइट पर मूवी टिकट बुकिंग कर इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर एक टिकट फ्री में बुक हो जाती है। क्रेडिट कार्ड ग्राहक इस ऑफर को हर माह एक बार ले सकते हैं, लेकिन इस ऑफर के तहत ग्राहक को ₹200 रुपए तक ही लाभ मिल सकता हैं। इस ऑफर के अंदर पेटीएम ऐप बुकिंग करते समय ‘AXIS 200’ कूपन  इस्तेमाल करके माय जोन क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा! इस कूपन कोड को एक माह में 4 बार उपयोग किया जा सकता है।
  • एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड से भी हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिल जाता हैं, मगर इस क्रेडिट कार्ड से सीमित एयरपोर्ट पर सीमित लाउंज में ही एक्सेस किया जा सकता है।
  • एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड से भी 1% का फ्यूल सरचार्ज में छूट मिल जाती है,  लेकिन यह फ्यूल फिलिंग की कीमत ₹400 से ₹4000 रुपए के बीच होनी चाहिए। इस ऑफर के अंदर ग्राहक एक महीने में सिर्फ ₹400 रूपए तक का लाभ ले सकते हैं।
  • एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड पर भी ग्राहक को EDGE REWARD प्वाइंट मिल जाते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से ₹200 रुपए खर्च करने पर 4 EDGE REWARD प्वाइंट मिलता है। EDGE REWARD प्वाइंट को एक्सिस बैंक के एज रिवार्ड्स लोयलिटी प्रोग्राम में रिडीम कर सकते हैं।
  • Ajio प्लेटफॉर्म से न्यूनतम₹2999 की शॉपिंग कर इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹1000 तक की छूट मिल जाती हैं। इस ऑफर को उपयोग में लेने के लिए Ajio पर शॉपिंग करते समय ‘AJIOAXISMZ’ कूपन कोड के इस्तेमाल करना होगा।
  • एक्सिस बैंक के देश में पार्टनर रेस्टोरेंट पर भुगतान करने पर 15% का कैशबैक मिल जाता है।
  • एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड से ₹2500 रुपए के ऊपर के ट्रांजेक्शन को EMI में भुगतान कर सकते हो।

यह भी पढ़ें- Credit card की लिमिट किसे बढ़ाए जनाने के लिए यहां क्लिक करे!

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए योग्यता

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए व्यक्ति के पास एक आय का स्रोत होना चाहिए! साथ ही क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो आपको क्रेडिट कार्ड जल्द ही दे दिया जायेगा।

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

जो व्यक्ति एक्सिस बैंक का ग्राहक हैं, उसे किसी भी तरह के कोई दूसरे दस्तावेज देने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन जो एक्सिस बैंक का ग्राहक नहीं हो और उसे एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट लेना हो तो उसे निम्नलिखित दस्तावेजों को देना होगा :-

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड या फॉर्म 60
  • वेतन भोगी हो तो अपनी सैलरी स्लिप देना होगा।
  • पिछले तीन माह का बैंक स्टेटमेंट।
  • नवीनतम रंगीन फोटोग्राफी

सारे दस्तावेज जमा करने के उपरांत 21 दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड के आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार की स्थिति बता दी जाती हैं।

यह भी पढ़ें – Axis Bank My Zone Credit Card लेने के लिए यह क्लिक करें!

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड शुल्क 

विवरणशुल्क
Joining fee₹500
Annual fee (वार्षिक शुल्क)पहले साल में कोई फीस नहीं, पर दूसरे साल से ₹500 रुपए 
Rental fee1%
Overlimit usage (सीमा से अधिक राशि का आहरण)ओवर लिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम रु. 500)
Overdue Penalty or Late Payment Fees (अतिदेय जुर्माना या देर से भुगतान करने पर शुल्क)₹501 से ₹5000 रुपए होने पर ₹500 चार्ज देय होंगे,₹5001 से ₹10000 रुपए होने पर ₹750 चार्ज देय होंगे,₹10000 रुपए से अधिक होने पर ₹1200 चार्ज देय होंगे,
डुप्लीकेट स्टेटमेंटशून्य
डुप्लीकेट कार्ड बदलने का शुल्कशून्य
नकद अग्रिम – लेनदेन शुल्कनकद राशि का 2.5% (न्यूनतम रु. 500)।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

 एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर क्या है?

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड पर 3.6% प्रति माह यानी 52.86% प्रति साल की ब्याज दर पर उपलब्ध है।

क्या एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज का फ्री एक्सेस मिलता है?

जी हां, एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज मिलता है। किन्तु इस क्रेडिट कार्ड से फ्री में हवाई अड्डा लाउंज एक्सेस कुछ ही एयरपोर्ट पर मिलते हैं।

मैं अपना एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड कैसे बंद कर सकता हूं?

एक्सिस बैंक माई जॉन क्रेडिट कार्ड को ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की कस्टमर केयर नंबर 1860 419 5555 या 1860 500 5555 पर कॉल करके बंद कर सकते हैं।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo